पानीपतः पत्नी और दो बच्चों को लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर राशन डिपो होल्डर ने की खुदकुशी

पिता और छोटे भाई ने प्रापर्टी से बेदखल करने की धमकी दी तो परेशान डिपो होल्डर ने पत्नी, बेटी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली। शनिवार की सुबह जब एक अन्य डिपो होल्डर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। इसके बाद उसने अनिल के पिता को इसकी सूचना दी। पिता ने पड़ोसी के छत पर चढ़कर देखा तो अंदर शव पड़े थे।


सूचना पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अनिल ने अपने परिवार वालों पर ही परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक अनिल के साले पवन कुमार निवासी गांव दहा करनाल की शिकायत पर मां अंगूरी, पिता नफे सिंह, भाई नवीन, भाई की पत्नी कविता, ममेले भाई मोहन और चचेरे भाई महिंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

मॉडल टाउन स्थित राजनगर कालोनी निवासी डिपो होल्डर अनिल शर्मा (36) ने पत्नी और बच्चों को माथे और खुद की कनपटी में गोली मारी है। पुलिस को दी गयी शिकायत में मृतक के साले पवन कुमार ने बताया कि बहन पूनम (35) की शादी 2010 में अनिल शर्मा (36) पुत्र नफे सिंह निवासी राज नगर के साथ हुई थी। उनकी बेटी प्राची(11) और छोटा बेटा अंशु(7) है।

आरोप है कि जीजा के परिवार वाले उन्हें और बहन को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे।  पिता नफे सिंह ने जमीन से बेदखल करने की धमकी भी दी थी और छोटे भाई नवीन ने घर से निकालने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को भी सभी ने जीजा और बहन को जायदाद से बेदखल करने की बात कही थी, जिसके बाद अनिल ने तंग आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी और बेटा-बेटी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली।

सूचना पर एसपी, दो डीएसपी और मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंची। चारों के शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां एक्सपर्ट नहीं होने की वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक रेफर किया गया, लेकिन शवों को वहां से पानीपत लौटा दिया गया। फिर सिविल अस्पताल में ही शवों का पोस्टमार्टम हुआ।  

साले की शिकायत पर पुलिस ने छह के खिलाफ धारा 302, 306, आइपीसी34, 27-54-59 के तहत केस दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- संदीप कुमार, डीएसपी, पानीपत।