हरियाणा: साबुन से हाथ धोकर राशन डिपो में घुसेंगे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखना होगा ध्यान

हरियाणा में राशन वितरण के दौरान डिपो संचालक और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा। इसके लिए विभिन्न दिशा-निर्देश सरकार ने जारी किए हैं। राशन डिपो पर राशन लेने से पहले लोगों को साबुन से हाथ धोकर अंदर जाना होगा। डिपो संचालक साबुन और पानी की व्यवस्था डिपो के बाहर करेंगे।


डिपो संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह डिपो के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा न होने दें। उन्हें तीन- तीन फीट की दूरी पर खड़ा करके राशन वितरित करें। डिपो संचालक राशन वितरण में ऐसी समय सारिणी बनाएं कि 10-10 लोग ही एक बार में राशन लेने पहुंचे। गांव में मुनादी करवाकर वितरण की जानकारी दी जाएगी।

संभव हो सके लाभार्थियों का व्हाट्सएप और एसएमएस ग्रुप बनाकर भी उन्हें राशन वितरण की सूचना दी जा सकती है। डिपो संचालक दुकान परिसर को साफ-सुथरा रखेंगे। काउंटर, दरवाजे के हैंडल इत्यादि चीजों को सैनिटाइज करके रखेंगे। इसके अलावा वे लाभार्थी जो बुजुर्ग हैं, यदि संभव हो सके तो डिपो संचालक उनका राशन उनके घर तक ही पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।

किराना दुकानदारों को भी यही निर्देश दिए गए हैं। लोगों से भी कहा गया है कि यदि दुकानदारों के लिए रसद की होम-टू-होम डिलीवरी संभव नहीं हो पा रही है। तो राशन की लिस्ट दुकानदार को व्हाट्सएप या एसएमएस से भेज दें। जिसके बाद दुकानदार उस सामान को पैक कर बिल समेत अपनी दुकान के बाहर रख देगा और फिर ग्राहक को उस सामान को ले जाने के लिए व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए ही समय बता देगा।