पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावोस के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भाषण के दौरान अपनी यात्रा का खर्च उठाने के लिए देश के दो बड़े बिजनेसमैन का धन्यवाद किया. इन दोनों को पाकिस्तानी पीएम का खास आदमी माना जाता है. इमरान की ज्यादातर विदेश यात्राओं से लेकर उनकी मां के नाम पर बने शौकत खानम कैंसर हास्पिटल को ये दोनों भरपूर मदद देते हैं. इसमें से एक शख्स कभी भारत का युद्ध बंदी था.
पाकिस्तान के अखबार डॉन ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कहा गया है कि किस तरह दो लोगों ने इमरान के दावोस जाने का खर्च उठाया है. उन्हें इमरान ने सार्वजनिक तौर पर धन्यवाद कहा है. कहा जाता है कि इन दोनों व्यक्तियों की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय में काफी पूछ है. इनके नाम इकराम सहगल और इमरान चौधरी हैं.
इमरान और इकराम दोनों पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के खासमखास हैं. वो पिछले कुछ सालों से हर पग पर इमरान का आर्थिक तौर पर साथ निभाते आ रहे हैं. उसमें इकराम सहगल की कहानी तो बहुत दिलचस्प है.
ढाका में भारतीय सेनाओं ने पकड़ा था