केजरीवाल को चुटकी में रगड़ देंगे पूर्वांचली

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि जिन पूर्वांचलियों ने केजरीवाल को सत्ता दिलाई, वही उन्हें 8 फरवरी को चुटकी में रगड़ देंगे। मनोज तिवारी ने संसद भवन परिसर में से बातचीत में कहा, 'जिन पूर्वांचलवासियों ने पिछली बार केजरीवाल को सत्ता दिलाई, वही इस बार 8 फरवरी को उन्हें चुटकी में रगड़ देंगे। जो पूर्वांचली 500 रुपये का टिकट लेकर आए हैं, वही 5 रुपये का टिकट लेकर उन्हें पार्सल कर देंगे।'

मनोज तिवारी ने कहा, 'शाहीन बाग में हिंसा आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने करवाई। वहां क्या नारे लगे...प्रधानमंत्री को गोली मार दो, अमित शाह को गोली मार दो, हिंदुओं की कब्र बना दो, जिन्ना वाली आजादी दे दो। तो अब फैसला दिल्ली करेगी।' उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कम से कम 45 सीटें मिलेंगी।