जोधपुर पुलिस ने 200 किमी तक पीछा कर पकड़े तीन मोस्ट वॉन्टेड

यह घटना सुनने में भले ही फिल्मी लगे, मगर है सच्ची घटना। जोधपुर पुलिस की एक टीम ने एक वॉन्टेड क्रिमिनल को पकड़ने के लिए उसका 200 किमी तक पीछा किया और आखिरकार उसे उसके दो साथियों के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पकड़ लिया। इनमें से दो अपराधियों के गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

007 गैंग के सरगना श्याम पूनिया पर 40 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस को इसकी कई मामलों में तलाश थी। एसपी (ग्रामीण) राहुल बरहत ने कहा कि तीनों अपराधियों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही जोधपुर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्याम पूनिया और उसके गैंग के सदस्यों पर नकेल कसने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी, जो लगातार इनकी गतिविधियों पर नजर रखे थी।