चीन (China) से निकली रहस्यमय बीमारी (Unknown Disease) कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने लगा है. इससे 80 से ज्यादा लोग मर चुके हैं. हजारों लोग बीमार हैं. ये तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि ये बीमारी बेकाबू होकर हाल के बरसों की सबसे बड़ी महामारी बन सकती है. इसकी वजह काफी हद तक चीन का रुख है.
अगर चीन ने एक महीने से कहीं ज्यादा समय तक इसे दुनिया से छिपाया नहीं होता तो ये हालत इतनी खराब नहीं होती. ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि चीन ने लगातार अपने यहां इस बीमारी और बीमार पड़े लोगों की तादाद को छिपाया. दुनिया के सामने इसे तब तक जाहिर नहीं किया जब तक कि इसने बड़ा रूप नहीं ले लिया. इस बीमारी का वायरस निमोनिया से मिलता जुलता है लेकिन उससे कहीं ज्यादा खतरनाक.
चीन करीब डेढ़ महीने तक दुनिया को बताता रहा कि वूहान प्रांत में एक बीमारी फैल रही है लेकिन ये मामूली और इससे मुश्किल से 40-50 लोग ही बीमार पड़े हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. कोई इससे नहीं मरा है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि चीन ने शुरुआती दौर में दुनिया को इसकी गलत जानकारी दी. जब बीमारी चीन में बेकाबू हो गई, तब उसने इसके बारे में दुनिया और वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) को बताया.
ये बीमारी चीन में दिसंबर में फैलनी शुरू हुई. तब चीन एकदम चुप था. एशिया में उसके पड़ोसियों को कतई अंदाज नहीं था कि चीन एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ चुका है. जानकारी नहीं होने की वजह से चीन से दूसरे देशों के लोगों का आना - जाना जारी रहा. इसमें कई लोग वायरस की चपेट में आकर लौटे. अब ये बीमारी पूरी दुनिया में फैल रही है. इसे भयावह बताया जा रहा है. अब बहुत तेजी से उसमें लोगों की जान जा रही है.
चीन के रुख के कारण ही दुनियाभर में महामारी बन रहा है कोरोना वायरस