बीजेपी नेताओं के बिगड़ैल बोल पर चुनाव आयोग सख्त

बीजेपी नेताओं के बिगड़ैल बोल पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने बीजेपी को जारी किए नोटिस में तत्काल प्रभाव से केंद्र में मंत्री अनुराग ठाकुर और वेस्ट दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई करते हुए प्रचार पर रोक लगाने का आदेश दिया है। आयोग ने तत्काल प्रभाव से दोनों नेताओं को प्रचारकों की लिस्ट से निकालने का निर्देश दिया।


हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए हुए 'देश के गद्दारों को, गोली मारो ...' बयान दिया था। इस बयान की काफी आलोचना भी की गई। दूसरी तरफ वेस्ट दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग प्रदर्शन की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा था, 'वे (प्रदर्शनकारी) आपके घरों में घुस जाएंगे और आपकी बहन-बेटियों से रेप करेंगे।'